लखनऊः डीसीपी ने अस्ती चौकी का किया लोकार्पण, एडीसीपी, एसीपी बीकेटी सहित अन्य पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

0

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन क्षेत्र के बीकेटी थाना अंतर्गत अस्ती चैकी का लोकार्पण डीसीपी उत्तरी आर एन सिंह ने मंगलवार को किया। बता दें कि इस मौके पर एडीसीपी जितेन्द्र दुबे, एसीपी बीकेटी ऋषभ रूणवाल, बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक व अतिरिक्त निरीक्षक, महिगवां थाना प्रभारी सहित अन्य कई ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहें। इस दौरान उत्तरी जोन डीसीपी आर एन सिंह ने फीता काटकर अस्ती चैकी का लोकार्पण किया। अस्ती पुलिस चैकी बनने से जो दूरदराज गांवों के ग्रामीण व अस्ती वासियों को काफी राहत एवं सुविधा मिलेंगी।