मैं आपके परिवार, भविष्य के लिए लड़ूंगा-डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार (6 नवंबर 2024) को अपना पहला धन्यवाद भाषण दिया. ट्रंप ने सभा में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन की तरह था. अब हम अपने देश को नए तरह से मदद करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान करेंगे. हम पास्ट में सभी बाधाओं को पार करके आगे बढ़े हैं और आगे भी बढ़ेंगे.
ट्रंप ने कहा, “यह ऐतिहासिक जीत है जो पहले कभी किसी को नहीं मिली. पहली बार ऐसा राजनीतिक बदलाव हुआ है. मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाने के लिए सभी का धन्यवाद. मेरे शरीर में जब तक आखिरी सांस है, मैं अमेरिका की सेवा करता रहूंगा. यह अमेरिकी लोगों की जीत है.” ट्रंप ने एक-एक प्रांत का नाम लेकर वहां के लोगों का धन्यवाद किया जहां से उन्हें जीत मिली है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमारे देश ने बीच में बुुरा फेज देखा और हम कई पॉइंट पर पीछे हुए लेकिन अब मिलकर देश के सभी समस्य़ा का समाधान करेंगे. हम अमेरिका के लिए काम करेंगे और फिर से इसे एक महान राष्ट्र बनाएंंगे.” उन्होंने फिर से दोहराते हुए कहा, “ये ऐतिहासिक जीत है. हमें स्विंग स्टेट का भी समर्थन मिला है.” उन्होंने अपने भाषण में एलन मस्क का भी नाम लिया और उनकी जमकर तारीफ की.
उन्होंने कहा, “हम फिर से अपने देश को बेहतर बनाएंगे. इसके लिए कितना समय लगेगा ये मैं नहीं जानता लेकिन हम इसे फिर से पहले की तरह बेहतर बनाएंगे.” ट्रंप ने अपने भाषण में घुसपैठ पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार घुसपैठ रोकेगी. हम सीमाओं को सील करेंगे. यहां से बहर गए लोग या बाहर से कोई यहां आना चाहता है तो उसे लीगली आने की ही इजाजत होगी.” उन्होंने कहा कि हम युद्ध भी रोकेंगे. ट्रंप ने अपने भाषण के अंत में अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, अपने बच्चों का नाम लिया. उन्होंने अपने पिता को भी याद किया.