Sonebhadra: 25 हजार रुपये का ईनामिया सहित 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

सोनभद्र। आगामी विधानसभा चुनाव झारखण्ड़ प्रदेश एवं जनपद कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने एवं उनमें संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में कोन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चाचीकला पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक कार से 03 अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस, 01 किग्रा 400 ग्राम व 01 किग्रा 200 ग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया गया । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-125/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम कामरान पुत्र सिराजुद्दीन तथा मु0अ0सं0-126/2024 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग बनाम बाबू पुत्र मोहन व पियुष सेठ पुत्र स्व0 सतीश सेठ के विरुद्ध पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया ।
लगभग आधा दर्जन अभियोग में लिप्त एवं अन्तर्जनपदीय बकरी चोर/गो तस्करी में संलिप्त शातिर अभियुक्त कामरान पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम शेरपुर विशेश्वरपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दिनांक-28.10.2024 को 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । जिसके पास से 01 तमंचा बरामद किया गया है ।
1.कामरान पुत्र सिराजुद्दीन निवासी ग्राम शेरपुर विशेश्वरपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर ।
2.बाबू पुत्र मोहन निवासी मचलहट्टा वार्ड रामनगर, थाना रामनगर, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी ।
3.पियुष सेठ पुत्र स्व0 सतीश सेठ निवासी मचलहट्टा वार्ड रामनगर, थाना रामनगर, जनपद कमिश्नरेट वाराणसी।