अमेठीः शिशुओं को पालने के बताए गये टिप्स
विधान केसरी समाचार
अमेठी। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में शिशुओं के मृत्यु दर को कम करने के प्रयास को सफल बनाने के लिए शिशुओं को पालने के लिए उपाय बताए गए। इसमें समुदाय स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष ने बताया कि नवजात शिशु के पालने के लिए उनको स्वस्थ रखने के लिए मां द्वारा लगातार 6 माह तक स्तनपान करना आवश्यक है स्तनपान करने से बच्चों की बीमारियां दूर रहती है कुछ बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते हैं उसके लिए अस्पताल में व्यवस्था की गई है पीलिया से बीमार बच्चों के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्था है सर्दी लगने वाले बच्चों की सेकाई की व्यवस्था है। मां को छह माह तक स्तनपान करा कर शिशुओं स्वस्थ रखा जा सकता है।
डॉ इकबाल आरिफ ने बताया की जन्म के 48 घंटे तक स्वास्थ्य केंद्र में या प्रसव केंद्र पर चर्चा और बच्चा दोनों को रहना अनिवार्य है जिसके कारण कोई भी समस्या आती है तो उसे स्वास्थ्य टीम देखकर इलाज करेगी उन्होंने कहा कुछ प्रसूता के परिवार के परिजन द्वारा जबरन प्रसूता को जन्म के 12 घंटे के अंदर ही घर लेकर चले जाते हैं। जिसमें जच्चा और बच्चा दोनों को खतरा रहता है कुछ महिलाओं का घर पहुंचते ही ब्लडिंग शुरू हो जाती है जिसके कारण बहुत बड़ी समस्या महिला को झेलना पड़ता है। इसी प्रकार महिला डॉक्टर रुखसार ने बताया की मौसम के हिसाब से बच्चों की देखभाल करनी चाहिए और ठंडी का समय आ रहा है इस समय कंगारू की तरह अपने बच्चों को मां शरीर से चिपक के रखें जिससे बच्चा स्वस्थ रहेगा और उसकी रक्षा बनी रहेगी। इसी प्रकार अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रसूता और उनके परिजनों को शिशुओं को पालने के उपाय बताएं।