संग्रामपुर: धूम्रपान व तंबाकू सेवन न करने की खाई कसम
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने धूम्रपान और तम्बाकू न खाने की कसम खाई।इस अवसर पर डॉ संतोष सिंह ने बताया कि कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी का जन्मदाता तम्बाकू है। धूम्रपान और तम्बाकू छोड़ने वाले व्यक्ति का जीवन कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा हमें हमारे परिवार के साथ समाज को भी धूम्रपान और तम्बाकू सेवन करने वाले लोगों को जागरूक करके कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को जीत सकते हैं।इस कार्यक्रम में डॉ आरिफ, डॉ यशवंत राव फार्मासिस्ट आनन्द गुप्ता,एल ए वीरेंद्र वर्मा, वार्ड ब्वाय संजय पाठक अस्पताल में आये राधेश्याम सिंह, प्रमोद शुक्ला सहित दर्जनों लोगों ने कैंसर जागरूकता दिवस पर शपथ ली और समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का वादा किया।