उन्नाव: दलित उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने की जांच

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहरपुर गांव में खेत में तार लगा रहे दलित मजदूर की पिटाई के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने प्रधान पति सहित चार लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की।कोतवाली क्षेत्र अतहा गांव निवासी दलित महेश रैदास पुत्र रघ्घू ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह मजदूरी कर जीवन यापन करता है।

दिनांक 25 अक्टूबर को वह नरहरपुर गांव निवासी विष्णुदत्त पांडेय के खेत मे तार लगाने का काम कर रहा था।इसीबीच ग्राम प्रधान पति शिवम उनके पिता मनोज उर्फ लल्लन त्रिपाठी,श्रवण व उसका पुत्र आयुष मौके पर आ धमके और जाति सूचक गालियां देते हुए भविष्य में पुनः खेत पर काम न करने की हिदायत देते हुए जमकर पिटाई कर दी।उसने बताया कि लल्लन और विष्णुदत्त के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है जिसमे 19 अक्टूबर को विवाद भी हुआ था।लेकिन उसका पूर्व के विवाद से कोई लेनादेना नही है वह तो मजदूरी करने आया था।इंस्पेक्टर ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।