सपा के गुंडे माफिया को बातों से नहीं लातों से ही आती है समझ- योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुरादाबादा स्थित कुंदरकी विधानसभा सीट पर ठाकुर रामवीर सिंह के पक्ष में प्रचार किया. यहां एक जनसभा में सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.
कुंदरकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ताली दोनो हाथों से बजती है. सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट सपा पर बार बार निशाना साधा. सीएम योगी जमीन कब्जाने के आरोपों से लेकर मुजफ्फरनगर दंगे तक का जिक्र कर सपा पर जमकर बरसे.
सीएम ने सपा को समाज मे बटवारे का जिम्मेदार ठहराया. सीएम ने कहा कि आज मेरिट के आधार पर नौकरी मिल रही है,पुलिस भर्ती में 20% बेटियों को अवसर दे रहे हैं,यही बेटियां सपाई गुंडे माफियाओं को लात घूंसो से उपचार करेंगी.
सीएम ने कहा कि हर जाति और समुदाय को अपने पर्व और त्योहार उल्लास के साथ मनाने का पूरा अधिकार होना चाहिए, हम लोग इसके पक्षधर हैं. सपा की प्रवृत्ति है धोखा देने की. वे जनता-जनार्दन को धोखा देते हैं, युवाओं को धोखा देते हैं, किसानों को धोखा देते हैं, गरीबों को धोखा देते हैं.
सीएम ने कहा कि पहले जब भर्ती निकलती थी तो उस भर्ती में सैफई की सूची होती थी. अब उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी का कोई भी नौजवान हो, बिना भेदभाव के मेरिट के आधार पर उसको नौकरी मिलती है. हर गुंडा, दंगाई, पेशेवर अपराधी और माफिया आज समाजवादी पार्टी का शागिर्द बन चुका है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-आशीर्वाद से उपचुनाव में यहां भी विकास और सुशासन का ‘कमल’ खिलना सुनिश्चित है. हर बेटी-बहन के सम्मान की रक्षा के लिए, हर गांव, गली और मोहल्ले में विकास की पहुंच तथा हर गरीब के उत्थान के लिए डबल इंजन सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.