Sonebhadra: दर्जनों मानक बिहीन अस्पतालों व पैथोलाजी का मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया छापे मारी कुछ को सील दिखाया गया व कुछ को नोटिस।

1

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

शिकायत के आधार पर सदर एसडीएम उत्कर्ष द्विवेदी के मौजूदगी में हॉस्पिटल का हुआ जांच।

सोनभद्र। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर संचालित अस्पतालों/पर चला औचक चेकिंग अभियान से अफरातफरी मची रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान मिली खामियों को दृष्टिगत रखते हुए पांच अस्पतालों को सील कर दिया गया है। वहीं, सात को खामियों के बाबत नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। कौन से अस्पताल सील किए गए, किसको नोटिस जारी हुई, इसकी जानकारी के लिए, प्राइवेट चिकित्सालयों के नोडल एवं अन्य से कई बार संपर्क साधा गया लेकिन हर बार जानकारी देने में हीलाहवाली की स्थिति बनी रही बताया जा रहा है कि श्याम हॉस्पिटल, संकेत हॉस्पिटल, तृषा हॉस्पिटल,आकृति हॉस्पिटल,गुडहेल्थ हॉस्पिटल,परमहंस हॉस्पिटल, सद्गुरु हॉस्पिटल, सोनगंगा हॉस्पिटल, जनता हॉस्पिटल, हॉस्पिटल, गुड हेल्थ हॉस्पिटल, आकृति हॉस्पिटल, दुर्गा पाली हॉस्पिटल, पब्लिक पैथालॉजी, संजीवनी पैथालॉजी का निरीक्षण किया गया। सूत्रों पर भरोसा करें तो इनमें से सात अस्पताल या फिर उनकी ओटी सील की गई। वहीं,अन्य को नोटिस थमाई गई है।अब देखना है कि क्या कार्यवाही होती है ठंडे बस्ते में रहः जाता है की खोल दिया जाता है।वही एसडीएम से सेल फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बन कर स्वास्थ्य विभाग को सौप दिया जाएगा।