लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी में ट्रेक्टर-ट्राली खाई में पलटने से दो की मौत

0

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी । मोहम्मदी क्षेत्र में अजबापुर चीनी मिल को गन्ना लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलट गयी जिस पर सवार 6 लोगों में से 2 की मौत हो गई। हादसा शंकरपुर चैराहे से जाने वाली जेबी गंज रोड पर हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।मृतकों की पहचान मोहम्मदी क्षेत्र के गांव भुइहरा निवासी अशोक भार्गव और निवास सिंह के रूप में हुई। वही उनके साथ बैठे तन्नू, निवास सिंह, दुर्गेश और दिवाकर भी घायल हो गये।

गांव भुईहरा निवासी विनोद उर्फ नन्हे पुत्र सत्येंद्र, अशोक पुत्र सुखपाल, निवास पुत्र सुरेंद्र, तन्नू पुत्र मुनेश्वर, दुर्गेश पुत्र बृजेश ठाकुर और दिवाकर पुत्र बृजेश ठाकुर आज सुबह से ही खेत में ट्राली से गन्ना भर रहे थे। गन्ना भरने के बाद सभी अजबापुर चीनी मिल को लेकर जा रहे थे।शंकरपुर चैराहे से जेबीगंज जाने वाले मार्ग पर कुछ आगे बढ़े ही थे कि भुईहरा ईंट भट्टे के पास सामने से आ रही एक कार को साइड देने के चक्कर में ट्रेक्टर-ट्राली खाई में पलट गयी, जिससे सभी ट्रेक्टर-ट्राली के नीचे दब गये ।आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत ही पुलिस को फोन किया और सभी को निकलवाया। सभी को मोहम्मदी सीएचसी ले जाया गया। जहां अशोक व निवास सिंह को डॉक्टर द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया। विनोद उर्फ नन्हें को शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया है व अन्य सभी का इलाज सीएचसी मोहम्मदी में चल रहा है।