चीनी जेट और नौसैनिक जहाज ताईवानी क्षेत्र में घुसे
चीन और ताइवान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने सोमवार (11 नवंबर) को चीनी सैन्य गतिविधि की सूचना दी है. उन्होंने सात पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) विमान और पांच पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) जहाजों का पता लगाया है.
ताइवानी एमएनडी ने कहा कि दो विमान मध्य रेखा को पार कर ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में घुस गए थे. पिछले 5 महीने में चीन कई बार ताइवान के हवाई क्षेत्र में घुस चुका है.
ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय (एमएनडी) ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, “आज सुबह 6 बजे (UTC+8) तक ताइवान के आस-पास 7 PLA विमान और 5 PLAN जहाज़ों को देखा गया. इनमें से 2 विमान मध्य रेखा को पार करके ताइवान के दक्षिण-पश्चिमी और पूर्वी ADIZ में घुस गए थे. हमने स्थिति पर नजर बनाए रखी और उसके अनुसार कार्रवाई की.” रविवार को ताइवान के MND ने अपने आस-पास 9 चीनी विमान और 5 जहाजों को देखा था.
चीन ने सितंबर 2020 से विमान और नौसैनिक जहाज तैनात करके ताइवान के आसपास अपनी सैन्य गतिविधियां बढ़ा दी हैं. अपने सुरक्षा उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए चीन ग्रे ज़ोन रणनीति का उपयोग कर रहा है. इससे पहले चीन ने द्वीप के चारों ओर बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास भी किया था.
ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने हाल में ही एक उच्च-स्तरीय राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया था, जिसमें उन्होंने जनता को ताइवान के लोकतंत्र और सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे को बेअसर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया था.
ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने ताइवान में “ज्वाइंट स्वॉर्ड-2024B” नामक सैन्य अभ्यास शुरू करने की घोषणा की है. ताइवान 1949 से एक स्वतंत्र राज्य रहा है. हालांकि, चीन ताइवान को अपना क्षेत्र मानता है. चीन का लक्ष्य ताइवान का “पुन:एकीकरण” है और वह इसे बल प्रयोग के जरिए हासिल करने की बात करता है.