कश्मीर के बांदीपोरा में घेराबंदी: आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई

0

 

उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले के नागमार्ग क्षेत्र में मंगलवार यानी आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया.

जानकारी के अनुसार दो से तीन आतंकवादी घिरे हुए हैं, जिनपर सुरक्षा बल नजर बनाए हुए है. सुरक्षा बलों की ओर से की गई घेराबंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधियां देखी गई. इसके बाद आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में प्रभावी तरीके से जवाब दिया और गोलीबारी शुरू की जिससे आस पास के इलाके में तनाव का माहौल बन गया.

श्रीनगर 15 कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि 12 नवंबर यानी आज मिली खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपोरा के नागमार्ग इलाके में संयुक्त अभियान शुरू किया है. साथ ही ये भी बताया कि इस दौरान सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं और चुनौती देने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसका सुरक्षा बलों ने डटकर मुकाबला किया और उन्होंने कहा ये ऑपरेशन अभी भी जारी है.

अभियान के चलते इलाके में सुरक्षा बलों की उपस्थिति को और सख्त कर दिया गया है. सुरक्षा बल इस मुठभेड़ में आतंकियों को पकड़ने या उन्हें मार गिराने के प्रयास में जुटे हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस ऑपरेशन में किसी भी तरह की चूक न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इलाके में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी मजबूत की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, ताकि आतंकियों के भागने की कोई संभावना न रहे.