सपाई हैं, ड्रामा कर रहे हैं-ओम प्रकाश राजभर

0

 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) ‘प्री’ और समीक्षा अधिकारी (आरओ) सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा दो दिन कराने के निर्णय के विरोध में छात्रों ने सोमवार सुबह से यहां लोक सेवा आयोग के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जो देर शाम तक जारी है. लेकिन मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सीधा सवाल UPPSC & RO/ARO परीक्षा लिए प्रोटेस्ट करने वाले छात्रों पर उठा दिया.

एक निजी चैनल के साथ बात करते हुए मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस आंदोलन के सूत्रधार समाजवादी पार्टी के लोग हैं. आप इलाहाबाद का वीडियो देखिए कि लाल गमछा टांगे हुए और गमच्छा लगाए हुए वो प्रदर्शन कर रहे हैं. जो आंदोलन कर रहे हैं उनके पास पैसा इक्कठा करने का सामर्थ्य नहीं है. लेकिन आंदोलन का नेतृत्व करने वाला उसी बीच से फॉर्चूनर कैसे पा जा रहा है और तेल कहां से पा जा रहा है. ये क्या ड्रामा कर रहे हैं.

वहीं दिन ढलने के साथ सोमवारी की रात तक हजारों की संख्या में छात्रों ने मोबाइल टार्च जलाकर एकता प्रदर्शित की. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आसपास भारी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों ने छात्रों को गेट नंबर दो की तरफ आने से रोका, लेकिन भारी संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ बैरिकेड को पार करते हुए गेट के पास पहुंची और धरने पर बैठ गई

पुलिस ने छात्रों की भीड़ तितर-बितर करने के लिए उन्हें खदेड़ा, लेकिन आंदोलनरत छात्र फिर से वहां एकत्रित हो गए. वहीं अखिलेश यादव ने इसपर कहा, ‘युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है. लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने मांग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी. हम फिर दोहराते हैः नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं.’