लखीमपुर खीरी: अफसरों के समझाने पर परिजनों ने किया बच्चे का अंतिम संस्कार
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में तीन दिन पहले गायब हुए मासूम रोहित का शव आखिरकार गन्ने के खेत में बरामद हुआ। हृदयविदारक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और आर्थिक मदद की मांग को लेकर हंगामा किया, जिसके बाद प्रशासन के समझाने पर एक दिन बाद अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के गांव टेकी कुंडा के रहने वाले रोहित की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी और शव को गन्ने के खेत में छिपा दिया गया था। तीन दिन बाद गांव के किनारे गन्ने के खेत में रोहित की चप्पलें और खून के निशान पाए गए, लेकिन उसका शव नहीं मिला। अगले दिन, पास के एक और खेत में रोहित का शव बरामद हुआ। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टेकी कुंडा-अकठी मार्ग पर जाम लगा दिया।
परिजनों ने अंतिम संस्कार रोक दिया।मृतक के पिता मुन्ना लाल बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं। गांव लौटने तक शव को दफनाने की बात कही गई। प्रशासनिक अधिकारियों, विधायक विनोद शंकर अवस्थी और सीओ प्रीतम पाल सिंह ने समझाया। इसके बाद सोमवार को मुन्ना लाल के लौटने पर एसडीएम राजेश कुमार के प्रयासों से परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
सीओ प्रीतम पाल सिंह ने जानकारी दी कि शव का शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया गया है, जबकि प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।