उन्नाव: राजनीति में अगर धर्म का प्रभाव रहेगा, तो भ्रष्टाचार कम होगा और समाज में नैतिकता का स्तर ऊंचा उठेगा-देवकी नंदन ठाकुर महाराज

0

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज जी ने उन्नाव के सिया प्यारी कांटिनेंटल में 16 नवम्बर को यमुना खादर चैथा पांचवा पुस्ता करतार नगर के सामने खजुरी पुस्ता रोड पश्चिमी दिल्ली में सनातन धर्म संसद के भव्य दिव्य कार्यक्रम के बारे में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा की सभी लोग चाहते है कि सनातन बोर्ड बनना चाहिए अगर आजादी के बाद किसी ने सहा है तो वह सबसे ज्यादा हिन्दुओं ने सहा है इस बात के हम सब लोग प्रत्यक्षदर्शी है। हमारे अधिकार दूसरों को दिए गए यह हम नहीं कह रहे हमारा देश सेल्यूलर कंट्री हैं लेकिन सेक्ल्यूर देश में एक ही समुदाय के लिए विशेष दरवाजे खोल दिए जाए और दूसरे समुदाय को बंद कर दिया जाए यह गलत है ।इस देश में आजादी के बाद वक्फ बोर्ड बनाया गया तो उसी समय सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए था। अगर हम लोग सनातन बोर्ड के गठन की मांग नहीं करेंगे तो जो अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कश्मीर में हुआ है तो वहीं हाल हमारे देश में भी होगा। कोई हमारा मंदिर , पूजास्थल घर, बहिन बेटियों को हमसे छीन न सके लेकिन जिसको जो देना है वह दे लेकिन हमारे सनातन बोर्ड का गठन अवश्य होना चाहिए। इसी के चलते 16 नवंबर को दिल्ली में सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया है। प्रेस वार्ता में वक्फ बोर्ड पर जमकर हमला बोलते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने आरोप लगाया कि ये बोर्ड धीरे-धीरे देश की 9 लाख एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा कर चुका है, जिसमें कई प्राचीन मंदिर भी शामिल हैं उन्होंने दावा किया कि, 1500 साल पुराने मंदिरों पर भी वक्फ बोर्ड ने अपना अधिकार जताया है।उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के लोग पटना के पास पूरे गांव को खाली करने की धमकी दे रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि वह जमीन उनकी है।

सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने आरोप लगाया कि, अगर यही हालात रहे तो वह दिन दूर नहीं जब ये बोर्ड दावा कर देगा कि पूरा देश उनका है। सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने देशवासियों को आगाह करते हुए कहा कि अगर आज इसका विरोध नहीं किया गया, तो भविष्य में लोग अपने घर भी सुरक्षित नहीं रख पाएंगे।

सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि आज के समय में धर्म का राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान होना चाहिए।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, राजनीति में अगर धर्म का प्रभाव रहेगा, तो भ्रष्टाचार कम होगा और समाज में नैतिकता का स्तर ऊंचा उठेगा।उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस ने समय रहते राम मंदिर का निर्माण करवा दिया होता, तो आज बीजेपी को इसका फायदा उठाने का मौका नहीं मिलता है।

सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने जोर देकर कहा कि सनातन बोर्ड का गठन केवल सनातन धर्म के अनुयायियों के हितों की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा, ये बोर्ड किसी भी राजनीतिक एजेंडे के लिए नहीं है, बल्कि यह सनातन धर्म और उसके अनुयायियों के मान-सम्मान की रक्षा के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि धर्म संसद के जरिए सनातनी समाज को एक मंच पर लाना और उनकी पूजा पद्धति की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका मुख्य उद्देश्य है।