लखीमपुर खीरी: पुलिस ने मुठभेड़ में दो लुटेरों को किया गिरफ्तार, गोली लगने से एक घायल

0

 

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के मितौली क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इनका साथी फरार हो गया। लखीमपुर खीरी जिले में थाना मितौली पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है। पकड़े गए लुटेरे पिछले दिनों मितौली सर्किल क्षेत्र में हुई ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं में शामिल रहे थे। बदमाशों का एक साथी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है।

थाना मितौली और नीमगांव क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए कई थानों की टीमें लगी थीं। सोमवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मितौली क्षेत्र में भीखमपुर नहर के पास बाइक सवार तीन युवकों को रोका। खुद को घिरता देख इन युवकों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाब में फायर किया। इस दौरान गोली एक आरोपी के दाहिने पैर पर जा लगी। इसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

इरशाद उर्फ मन्ना और वसीउल्ला निवासी गांव भुड़वारा थाना गोला को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें इरशाद के पैर में गोली गली है। तीसरा आरोपी संजय उर्फ पप्पू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस, लूट का सामान, नकद रुपये व मोटर साइकिल बरामद हुई है

एएसपी नैपाल सिंह

थाना नीमगांव एवं थाना मितौली में लूट की घटना हुई थी वहीं लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए कई थानों की टीमें लगी थी । दो बदमाशों को पकड़ा गया है वहीं एक वांछित अभियुक्त फरार है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा,कारतूस,लूट का सामान,नगद रुपए व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम कार्य कर रही है जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा