प्रतापगढः श्रीमद् भागवत कथा सुनने से कई जन्मों के पापों से मिलती है मुक्ति -श्री अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज
विधान केसरी समाचार
प्रतापगढ़। जिले में चिलबिला स्थित श्री हनुमान मंदिर चिलबिला पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन पर अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने भगवान प्रभु श्री कृष्ण की लीला के चरित्र का सभी भक्तों को रसपान कराया। आज श्री कृष्ण भगवान के माखन चोरी व भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनाया। हजारों की संख्या में भक्त झूमते नाचते हुए श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। महाराज जी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से कई जन्मों के पाप कट जाते हैं और मनुष्य को स्वर्ग में स्थान मिलता है। मुख्य यजमान लल्ली देवी व ओमप्रकाश उमरवैश्य ने भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाकर सभी भक्तों के कल्याण की कामना की। कथा में अपनी सेवा दे रहे ओमप्रकाश, मनोरमा देवी, रामचंद्र, भरत लाल, समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य, राम सजीवन, मनोज कुमार, छेदीलाल, रोहित, सूरज, श्रवण कुमार, सत्य प्रकाश, विवेक उमरवैश्य, रवि गुप्ता, सोनू महाराज एवं चिलबिला के सभी नवयुवकों की पूरी टीम प्रतिदिन अपनी सेवा दे रही है।