प्रतापगढः ई-लाटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों का वितरण कल होगा -उप कृषि निदेशक

0

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने समस्त किसान भाईयों को सूचित किया है कि सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, नेशनल मिशन आन एडिबल आयल योजनान्तर्गत कृषि यंत्रध्कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर (ग्रामीण उद्यमी), थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम इत्यादि के अन्तर्गत जनपद में कृषकों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर की गई बुकिंग के सापेक्ष जनपद स्तर पर कृषि भवन सभागार कक्ष में दिनांक 14 नवम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे से ई-लॉटरी सम्पन्न करायी जायेगी। जनपद में यंत्र अनुदान हेतु बुकिंग करने वाले इच्छुक किसान भाई ई-लॉटरी आयोजन में उपस्थित हो।