लखीमपुर खीरीः सड़क हादसे में महेश की दर्दनाक मौत, आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार

0

 

विधान केसरी समाचार

लखीमपुर खीरी। मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में महेश (30 वर्ष), निवासी सुथरी, की मौत हो गई। महेश रात करीब 8 बजे मील पुरवा से अपने घर लौट रहे थे, तभी मील पुरवा गौशाला के पास एक गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया, लेकिन हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस ने महेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं महेश के परिवार में गहरा दुख छाया हुआ है।