अमेठीः कीट को देखकर लोग रहे भ्रमित

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। गुरुवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम में एक स्थान पर एक अजीबोगरीब कीट दिखाई दिया।कीट को देखकर कोई तितली बताए ,तो कोई जमुआ लेकिन उसका नाम और पहचान नहीं कर पाया।कुछ लोगो ने देखा और कहा कि यह सूखी पत्ती है जब उसे छुआ तो वह उड़ा तो यह देखकर लोग आश्चर्यचकित हो गये कृषि विभाग संग्रामपुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों से जानकारी लेने की बात कही वहीं संग्रामपुर वन विभाग प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि यह जमुआ प्रजाति का लग रहा है मौसम के परिवर्तन के साथ इनका भी रंग बदलता है।यही कारण है कि यह कीट आज अलग दिखाई दे रहा है।