अमेठीः सड़क दुघर्टना में दो महिला सहित तीन घायल

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। गुरुवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के टिकरिया भावसिंहपुर के पास मोटरसाइकिल सवार की भैंस से टकराते से घायल हो गया एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर लाया गया जहां घायलों का ईलाज चल रहा है पूरा मामला क्षेत्र के धरौली मजरे पुन्नपुर निवासी निखिल जयसवाल पुत्र जवाहरलाल जयसवाल उम्र 24 वर्ष अपनी चाची रिंकी और चचेरी बहन मुस्कान को लेकर अमेठी से अपने घर मोटरसाइकिल धरौली पुन्नपुर जा रहा था ।टिकरिया भावसिंहपुर के पास जंगलों से निकलकर अचानक मोटरसाइकिल के सामने भैंस आ गई। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर पड़ी मोटरसाइकिल चालक निखिल के सिर में गहरी चोट आई वहीं चाची और बहन को हल्की धूस चोट आई।सभी घायलों का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में चल रहा है।