प्रयागराजः रेलवे सुरक्षा बलध्प्रयागराज ने ऑपरेशन सतर्क के तहत शराब बरामद किया

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज यात्रियों की सुखद और सुरक्षित यात्रा के लिए निरंतर अभियान चलाती रहती है। रेलवे सुरक्षा बल आपरेशन सतर्क के माध्यम से अवैध शराब एवं तस्करों के विरुद्ध अभियान चलती है। प्रयागराज मण्डल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 -25 में शराब तस्करी के 24 मामले पंजीकृत कर 30 शराब तस्करों से 7,72,010ध्- रुपये की शराब जप्त की ।

2024 को रेलवे सुरक्षा बलध्प्रयागराज के उप निरीक्षक, विवेक कुमारय उप निरीक्षक गौरवय सहायक उप निरीक्षक लाखन सिंह ने राजकीय रेलवे पुलिस के साथ रेलवे के माध्यम से अवैध रूप से शराब की तस्करी व अन्य अपराधो को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ एवं लावारिस सामान पर नजर रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान में प्रयागराज जंक्शन से अवैध शराब बरामद की ।

सुरक्षा बलों को प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 4ध्5 के हावड़ा छोर पर तीन संदिग्ध बोरिया दिखाई दीं। संदिग्ध बोरियों के बारे में आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गयी और जानकारी न मिलने पर बोरियो को खोलकर देखा गया । उक्त बोरियों से भारी मात्रा में ऑफिसर चॉइस के 180 एमएल के पाउच मिले । शराब को जप्त कर तीनों बोरियो को राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया । तीनो बोरियों से ऑफिसर च्वाइस शराब के 180 एमएल वाले 205 पाउच बरामद किए गए । बरामद की गयी शराब की अनुमानित कीमत 35000- रुपये है ।