इटौंजाः 33 के०वी० लाइन पर ट्री कटिंग,जम्फरिंग अन्य काम के चलते बिजली रहेंगी बाधित

0

विधान केसरी समाचार

इटौंजा/लखनऊ। लखनऊ जिले इटौंजा विद्युत उपखण्ड अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि 33ध्11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र इटौंजा के 33 के०वी० लाइन पर ट्री कटिंग, जम्फरिंग तथा पूर्ण जमा योजना के अन्तर्गत लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित हुआ है, जिस कारण शुक्रवार को विद्युत उपकेन्द्र इटौंजा के सभी समस्त फीडरों की बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेंगी। जिन को बिजली संबंधित कार्य करना है वह सुबह 11 तक कर सकते हैं और दोपहर 2 के बाद कर सकते हैं। सुबह 11 से लेकर दोपहर 2 तक इटौंजा विद्युत उपखण्ड क्षेत्र के सभी फीडर पर बिजली बाधित रहेंगी। 33 के. वी लाइन पर कई काम किए जाएंगे।