प्रतापगढः बाल मेले में दिखा भारी उत्साह
विधान केसरी समाचार
सांगीपुर/प्रतापगढ़। क्षेत्र के एकमात्र सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईशान पब्लिक स्कूल शुकुलपुर सांगीपुर में बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने ग्राहकों के रूप में आए हुए समस्त अभिभावकों और अन्य क्षेत्रवासियों को अपने क्रय ऋविक्रय के कौशल से सबका मन मोह लिया। बाल मेले का अदभुत नजारा देखकर बरऋबस ही लोगों के मुंह से वाह निकल रहा था , हर तरफ चाट,फुल्की, फास्ट फूड, काफी, गुब्बारे, चने, भेलपुरी, मोमोज, गुझिया, खिलौने सहित तरह तरह के मनोरंजन के लिए खेल इत्यादि सहित साजो सामान देखने को मिले ।
मेले का शुभारंभ नामचीन शिक्षाविद और वीरेंद्र नाथ शुक्ल, विद्या देवी वूमेन इंस्टीट्यूट, दीपेंद्र शुक्ल विधि महाविद्यालय सहित विभिन्न संस्थाओं के संचालक,चेयरमैन डॉक्टर प्रशांत कुमार शुक्ला ने किया और बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान करने सहित उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश सिंह, प्रधानाचार्य संदीप कुमार वैश्य, डॉक्टर एस. पी. शुक्ला ,को ऑर्डिनेटर वैभव शुक्ला,मेला नियंत्रक जितेंद्र कुमार सिंह, बाल मेला प्रभारी प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य सभी सम्मानित शिक्षक सहित गणमान्य अभिभावकगण मौजूद रहे ।