थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी विक्रांत मैसी की ‘द साबरमती रिपोर्ट’
विक्रांत मैसी हर जगह छाए रहते हैं. वो फिल्म की कहानी पर बहुत काम कर रहे हैं. जब किसी फिल्म की कहानी उन्हें पसंद आ जाती है उसके बाद ही वो उसे करते हैं. अब विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आई है. ये फिल्म आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था. अब ये बज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए कितना फायदेमंद होता है ये देखना होगा. कुछ लोग सिनेमाघरों पर जाने की जगह ओटीटी पर फिल्म देखना पसंद करते हैं. जो लोग द साबरमती रिपोर्ट के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक खुशखबरी है. आपको बताते हैं कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
रिपोर्ट में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्नी लीड रोल में नजर आ रही हैं. इस फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में गोधरा कांड की कहानी दिखाई गई है. फिल्म की खास बात ये है कि इसे मीडिया के नजरिया से दिखाया गया है. जिसकी वजह से इसकी ज्यादा तारीफ हो रही है.
रिपोर्ट की बात करें तो इसके डिस्ट्रिब्यूटर जी स्टूडियो हैं तो ये फिल्म सिनेमाघरों के बाद जी5 पर ही रिलीज होगी. हालांकि अभी तक फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. मेकर्स बाद में इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर देंगे. रिलीज डेट की बात करें तो नियम के मुताबिक कोई फिल्म रिलीज के चार हफ्ते बाद ही ओटीटी पर रिलीज होती है. मगर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर गई तो मेकर्स इस समय को आगे भी बढ़ा सकते हैं.
ये फिल्म बड़ी हिम्मत से साबरमती का सच दिखाती है,ये फिल्म कसी हुई है, मीडिया के नजरिए से चीजों को दिखाती है, कुछ ऐसा भी दिखाती है जो मीडिया की इमेज खराब करता है लेकिन बात जब 59 लोगों की जान की होती है तो बात तो होनी चाहिए. फिल्म हर पहलू पर बात करती है, कोर्ट ने जो कुछ कहा वो बताती है, आपको बांधे रखती है, आप इस केस का सच जानने के लिए इन रिपोर्टर्स के साथ रिपोर्टर बन जाते हैं.