सारे लोशन और क्रीम हो जाएंगे फेल, सर्दियों में रोज इस तेल से करें चेहरे की मालिश
सर्दियों में रूखी सीखू त्वचा अपनी चमक खो बैठती है। चेहरे का ग्लो कम होने लगता है। इसके कुछ बड़े कारण हैं जिसमें सबसे बड़ी वजह है ड्राईनेस। ठंड में कम पानी पीने के कारण त्वचा की नमी गायब होने लगती है। इसके अलावा गर्म पानी का इस्तेमाल करने से भी स्किन की ऊपरी परत सूखकर बेजान हो जाती है। नहाने के बाद कितनी भी क्रीम और लोशन लगा लीजिए, 1-2 घंटे में सब सूख जाता है। बेहतर नतीजे के लिए आप स्किन पर वर्जिन कोकोनट ऑयल जो कोल्ड प्रेस से निकाला जाता है त्वचा पर लगाएं। शुद्ध नारियल का तेल चेहरे पर नमी और ग्लो लेकर आएगा। जानिए कैसे करें नारियल तेल की मसाज।
सर्दियों में जिन लोगों की त्वचा बहुत ज्यादा ड्राई रहती है उन्हें क्रीम या लोशन की बजाय चेहरे और पूरी त्वचा पर नारियल के तेल से मालिश करनी चाहिए। इसके लिए ऑर्गेनिक वर्जिन नारियल तेल का इस्तेमाल करें। नहाने के बाद नारियल के तेल से मसाज करें। आप चाहें तो रात में सोने से पहले भी नारियल का तेल लगा सकते हैं।
चेहरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल मेकअप हटाने के लिए भी किया जा सकता है। शुद्ध नारियल का तेल लगाने से चेहरे पर चमक आती है। इससे दाग-धब्बे दूर होते हैं। नारियल का तेल लगाने से त्वचा एकमद मुलायम और चमकदार बनती है। रोजाना नारियल का तेल लगाने से झुर्रियां भी खत्म होने लगती है। नारियल का तेल लगाने से पिंपल की समस्या को भी दूर किया जा सकता है।
नारियल का तेल लगाने से चेहरे की लालिमा यानि रेडनेस को कम किया जा सकता है। इससे स्किन की टोन एक समान होती है। नारियल का तेल त्वचा में कोलेजन का उत्पादन बढ़ाता है। जिससे एजिंग की समस्या दूर रहती है। जिन लोगों की स्किन पर रैशेज हो रखे हों वो भी नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। नारियल का तेल लगाने से किसी भी तरह की एलर्जी को दूर किया जा सकता है।