Sonebhadra: चोरी का 37 टन कोयला समेत एक ट्रक बरामद, एक अभ्युक्त गिरफ्तार।

0

दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)

चेकिंग के दौरान खनन विभाग व पुलिस की टीम ने चोरी की कोयला को पकड़ा।

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निर्देशन में खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मोड़ रेनुकूट से 100 मीटर आगे सड़क पर कस्था रेनुकूट में, एक ट्रक नं0 UP64BT4977 चोरी का कोयला 37 टन के साथ, खान निरीक्षक मनोज कुमार व प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उ०नि० नरेन्द्र कुमार राय, सरकारी वाहन संख्याः UP64G0317 सूमो गोल्ड मय हे०का०चा० सुरेश यादव द्वारा बरामद/गिरफ्तार कर थाना पिपरी पर मु०अ०सं० 153/23 धारा- 303(2),317(2),61 BNS व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ती नुकसान निवासरण अधिनियम, 4/21 खान खनिज अधिनियम बनाम 1. वाहन चालक अतवारी लाल भारती पुत्र लाल बहादुर भारती निवासी कुलडोमरी खोडिया अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र-22 वर्ष, 2. वाहन स्वामी पंकज कुमार जायसवाल पुत्र श्री लालमणि जायसवाल निवासी आदर्श नगर औड़ी मोड़ अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र 36 वर्ष, व 3. सुनील पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करा विधिक कार्यवाही की जा रही है।