राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले राणा प्रियंकर सिंह, धामपुर में सैनिक स्कूल खोले जाने की मांग रखी

0
  • स्कूल के बच्चे संग की देश की महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात
  • धामपुर विधायक अशोक राणा के पुत्र और प्रियंका मार्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर है प्रियंकर
अपने स्कूल के बच्चो के साथ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात करते धामपुर विधायक अशोक राणा के सुपुत्र राणा प्रियंकर सिंह साथ में पत्नी अदिति राणा

मुरादाबाद/धामपुर (विधान केसरी)। धामपुर विधानसभा क्षेत्र में सैनिक स्कूल की स्थापना कराने की मांग को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा के सुपुत्र एवं प्रियंका मॉर्डन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के निदेशक राणा प्रियंकर सिंह और उनकी धर्मपत्नी अदिति राणा ने नई दिल्ली पहुंचकर देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान प्रियंका स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति को प्रतिनिधि मण्डल में तीन विद्यार्थियों, अतुल, देव व लक्ष्य ने प्राकृतिक रंगों से निर्मित पेटिंग भेट की। पेटिंग की सराहना करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राणा प्रियंकर सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में मौलिक कार्य करने हेतु शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित भी किया। नई दिल्ली से लौटकर धामपुर आए प्रियंका मॉर्डन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के निदेशक राणा प्रियंकर सिंह ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म के मध्य राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में सार्थकता, गुणवत्ता और क्षेत्र के विकास के दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण रही। वातार्लाप के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को धामपुर क्षेत्र की भौगोलिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से अवगत कराते हुए बताया कि उनका परिवार विगत तीन पीढ़ियों से शिक्षा के क्षेत्र में सार्थक प्रयास करते हुए सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन कर रहा है।
राणा प्रियंकर सिंह ने राष्ट्रपति से निवेदन किया कि धामपुर में एक सैनिक स्कूल की स्थापना की जानी चाहिए और इसके लिए संसाधनों जैसे-जमीन आदि को उपलब्ध कराने के लिए वह और उनका परिवार सहर्ष तैयार है। राणा प्रियंकर और उनके दल के सदस्यों के साथ वार्तालाप में खासा रूचि ली और सहयोग का आश्वासन भी दिया। प्रियंका स्कूल के तीन विद्यार्थियों, अतुल कक्षा-11, देव कक्षा-10 और लक्ष्य कक्षा-9 द्वारा प्राकृतिक रंगों से निर्मित पेटिंग्स भेंट स्वरूप दी। प्रधानाचार्य डीएस नेगी ने इस मौके पर कहा कि प्रियंका मॉडर्न स्कूल के लिए यह एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है। हमारे विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक राष्ट्रपति महोदया के साथ राणा प्रियंकर सिंह, निदेशक और सदस्यों की मुलाकात से अत्यधिक प्रसन्न और गौरवान्वित हैं। स्कूल प्रबन्धन की समन्वयपूर्ण नीति और सकारात्मक विचार हमें लगातार प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक आयोजन में सकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए एकेडमिक कॉर्डिनेटर मयंक कौशिक के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।