पीलीभीतः बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान में हीलाहवाली बर्दाश्त नही होगी-संजय सिंह गंगवार
विधान केसरी समाचार
पीलीभीत। गन्ना विकास एवं चीनी मिले राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने बजाज चीनी मिल बरखेड़ा पर बकाया गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में मिल अधिकारियों के साथ अपने आवास पर समीक्षा की और मिल अधिकारियों बकाया भुगतान समय सीमा के अन्दर किये जाने निर्देश दियें। उन्होनें साफ तौर पर कहा है कि गन्न भुगतान में किसी भी तरह की लापरवाही एवं हीलाहवाली किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नही की जायेगी। इस लिए मिल अधिकारी गन्ना किसानों का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।
संजय रायल पार्क स्थित अपने आवास पर आज रविवार को बजाज मिल के अधिकारियों की बुलाई बैठक में राज्यमंत्री श्री गंगवार बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते हुए जानकारी मांगी कि गन्ना मूल्य का भुगतान शैडयूल के अनुसार हो रहा है या नही । इस पर मिल के प्रमुख आशीष त्रिपाठी ने बताया की गन्ना मूल्य का भुगतान तय शैडयूल के अनुसार किया जा रहा है और अब तक 25 करोड़ गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान किया जा चुका है। जबकि अवशेष भुगतान 15 दिसम्बर तक कर दिया जायेगा। इस पर राज्यमंत्री श्री गंगवार सख्त चेतावनी देते हुए कहा की अवशेष गन्ना मुल्य का भुगतान शीघ्रता से करे साथ ही चालू सीजन के भुगतान में भी बिलम्व न हो इस का भी पूरी तरह से ख्याल रखा जाना चाहिए। बैठक में मौजूद मिल के अधिकारियों मे सुबोध कुमार गुप्ता, हरीश ज्याला आदि ने आश्वस्त किया की मा0 मंत्री जी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जायेगा और किसानों को गन्ना भुगतान सम्बन्धी परेशानी नही होने दी जायेगी । राज्यमंत्री श्री गंगवार ने कहा की गन्ना किसान हमारे अन्नदाता है और सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गम्भीर बनी हुई है इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।