प्रतापगढः रामपुरखास में विकास की स्वर्णिम गाथा का मोना के नेतृत्व में जारी रहेगा मजबूत प्रयास-प्रमोद तिवारी
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता के प्रयास से केन्द्रीय सड़क निधि द्वारा स्वीकृत हुई रामपुर खास में करोड़ों की हाईवे सड़क परियोजना के शुभारम्भ को लेकर रविवार को समारोह पूर्वक भूमि पूजन हुआ। राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना ने क्षेत्र के रांकी-मुस्तफाबाद-नरवल मार्ग होते हुए राहाटीकर, रेहुआ लालगंज मार्ग से चाहिन, सिलौधा, आमीशंकरपुर, नेवली का पुरवा, पूरे गंगई तेरह किलोमीटर तीन सौ मीटर लम्बे हाईवे सड़क परियोजना की आधारशिला रखी। विधायक मोना की ओर से क्षेत्रवासियों के लिए सड़क परियोजना के सुदृढ़ीकरण तथा चैड़ीकरण के लिए सात मीटर के इस हाईवे के निर्माण हेतु सत्ताईस करोड़ पचास लाख रूपये की धनराशि अवमुक्त हुई है।
वृहद हाईवे परियोजना को लेकर रविवार को ग्रामीणों की खुशी राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना का ननौती सीमा से लेकर जनसभाओं तक पहुंचने में जगह जगह फूल मालाओं से गाजेबाजे के साथ स्वागत में देखा गया। रांकी तथा नरवल एवं चाहिन व नेवली का पुरवा में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास में ढ़ांचागत विकास के लिए हर संसाधन को मजबूती से मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह विधायक मोना के साथ मिलकर इस क्षेत्र में विकास की स्वर्णिम गाथा का दौर जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के साथ गरीब तथा कमजोर तबके के मान-सम्मान व सुरक्षा यहां सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि रामपुर खास के विकास को रोकने का जरा सा भी प्रयास यहां की जनता की एक जुटता से सदैव विफल होता रहेगा। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस हाईवे के निर्मित होने से कई प्रमुख बाजारों व गांवों को यातायात के क्षेत्र में बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि बड़ी सड़क परियोजनाओं के साथ पेयजल तथा विद्युतीकरण व शिक्षा के परिवेश को लगातार मजबूत बनाने का उद्देश्य रामपुर खास को स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने इस हाईवे के लिए राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के केन्द्र में लगातार प्रयासों को लेकर क्षेत्र के लोगों की ओर से आभार भी जताया। जनसभा का संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, पूर्व ब्लाक प्रमुख दृगपाल यादव व पूर्व प्रमुख रामकृपाल पासी ने क्षेत्रीय विकास को लेकर ग्रामीणों की ओर से राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना का सारस्वत सम्मान किया।
वहीं सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पूरे नेवली रेहुआ लालगंज में उन्नीस सौ बयालीस के स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के वीर सपूतों की स्मृति में शिलालेख का भी अनावरण किया। वहीं उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी स्वयं विधायक मोना के साथ अंगवस्त्रम् एवं माल्र्यापण कर सम्मानित किया। आमीशंकरपुर में हुई जनसभा का संयोजन प्रधान शैलेन्द्र ने किया। इस मौके पर हरिश्चन्द्र मौर्य, लल्लन सिंह, महेन्द्र सिंह, मिन्टू सिंह, हरिशंकर मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, संजय बघेल, शिवकुमार साहू, सोनू सिंह, जीतेन्द्र सिंह, रोहित सिंह, इन्द्रशेन सिंह, अनवारूल हसन, अनारकली, राजू मिश्रा, पप्पू तिवारी, प्रभात ओझा, त्रिभू तिवारी, भूनेश्वर शुक्ल, अजीत सिंह, अशोक धर दुबे आदि रहे।