मीरगंज: प्रेम प्रसंग के चलते युवक को जहर देकर मारने का लगाया आरोप, सात आरोपियों के खिलाफ एडीजी के निर्देश पर रिर्पोट दर्ज
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक को जहर देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक जोन बरेली से की गयी शिकायत पर मीरगंज कोतवाली पुलिस ने सात महिला पुरूष आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकददमा दर्ज कर लिया। और मामले की विवेचना शुरू कर दी गयी है।
क्षेत्र के गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज निवासी मोरपाल सिंह प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं। उन्हांने विगत दिनों अपर पुलिस महानिदेशक जोन बरेली को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि विगत 22 अक्टूबर को जब वह दोपहर बाद करीव करीव 03 बजे स्कूल के बाद घर पहुंचे तो उनका वेटा आदेश बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने भी जहर से हालत खराब होने की बात बताई थी। और रात में आदेश की मौत हो गयी। मोरपाल सिंह ने बताया कि विगत 10 अक्टूवर को आदेश खेत पर जा रहा था कि रास्ते में उसकी गांव की ही भगवान देई से बात भी हुई थी। आदेश विगत दिनों किशोर न्यायालय में पेशी से लौटते वक्त साइकिल से अपने घर के लिए जा रहा था। कि पीछे से वाइक से आये कुछ आरोपियों ने आदेश को जान से मारने की धमकी दी थी। उसका आरोप है कि विगत 22 अक्टूबर को भगबान देई के रास्ते से आदेश को हटाने के लिए भागीरथ, रामधुन उर्फ पप्पू, सुशीला देवी, वेद प्रकाश व राकेश निवासी गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज एवं सुभाष व धनदेई निवासी गांव पहुंचा खुर्द कोतवाली मीरगंज ने षडयंत्र के तहत जहर का सेवन करा दिया जिससे आदेश की तबियत बिगड़ी और इजाल के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस मामले में मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सिद्धार्थ सिंह तोमर ने बताया कि उपरोक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकददमा पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचना शुरू कर दी है।