अखिलेश साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाएं-केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी की तारीफ की है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी को संत बताया और अखिलेश को लेकर कहा कि लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों का दौर अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘उनको(अखिलेश यादव) कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली है। गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्या बोलना है या क्या नहीं बोलना है, इस मर्यादा का उन्हें ध्यान कैसे रहेगा? उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्त करेगी। इसका खामियाजा उन्हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा।’
केशव ने कहा, ‘सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, जनता 20 नवंबर को आपकी लाल टोपी और साइकिल को इतिहास के कूड़ेदान में डालने के लिए तैयार है। आपके भाषण मुंह में राम, बगल में छुरी जैसे लगते हैं, और जनता आपकी पुरानी स्क्रिप्ट ईवीएम खराब, प्रशासन दोषी सुन-सुनकर अब तंग आ चुकी है।’
केशव ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मिर्जापुर में दिया गया आपका भाषण हार के बाद क्या बोलना है, इसका ट्रेलर भर था। जनता की याददाश्त इतनी कमजोर नहीं है कि आपके शासनकाल के काले कारनामे भूल जाए। अब वह गुंडागर्दी, माफियाराज और बहानेबाजी नहीं, बल्कि विकास, सुरक्षा और मजबूत सरकार चाहती है।’
केशव ने कहा, ‘2014 से 2024 तक पांच चुनावों का आपके नेतृत्व में सपा का रिकॉर्ड सबके सामने है। बेहतर होगा कि साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए, क्योंकि 2027 तक शायद सपा का टिकट मांगने वाले भी नहीं बचेंगे। लाल टोपी और जालीदार टोपी वाले गुंडों का दौर अब हमेशा के लिए खत्म हो चुका है।’