बाराबंकीः धर्म के आधार पर प्रदेश में उत्पीड़न किया जा रहा है- सुमन

0

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में जो गतिविधियों हो रही है, उससे यह लगता है कि औरंगजेब मुफ्त में बदनाम था इतिहास के पन्नों में यह कभी दर्ज नहीं मिलेगा की और औरंगजेब ने किसी धर्म की प्रार्थना सभा में सेना का उपयोग कर उसपर कोई अत्याचार किया हो लेकिन आधुनिक औरगंजेब की तरह से जनपद व अन्य जिलों में दलित मसीही प्रार्थना सभाओं को पुलिस द्वारा हटा दिया जाता है और सम्बन्धित खाने-पीने के सामान नष्ट किया जाता है और धर्म परिवर्तन कराने का नाम देकर गिरफ्तारियां की जा रही है। जो संविधान का घोर उलंघन है यह ज्ञापन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी के माध्यम से द्वारा दिया गया है।

पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि धर्म के आधार पर प्रदेश में उत्पीड़न किया जा रहा है। वहीं जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि किसानों को खाद तक सरकार उपलब्ध कराने में असमर्थ है। राज्य परिषद सदस्य परवीन कुमार ने कहा कि पराली जलाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है लेकिन औद्योगिक कंपनियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। किसान सभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के आंदोलन के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कोषाध्यक्ष शिवदर्शन वर्मा ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में फेल है सिर्फ फर्जी बयानबाजी करती है।

प्रदर्शन में रुबी सिंह राजेन्द्र बहादुर सिंह श्याम सिंह अलाउद्दीन संदीप वर्मा प्रदीप वर्मा योगेश सिंह परमेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा दीपक शर्मा शैलेंद्र मिश्रा संदीप तिवारी संदीप वर्मा प्रदीप वर्मा मोहम्मद काशिफ योगेंद्र सिंह सच्चिदानंद श्रीवास्तव महेंद्र यादव राजकुमार वर्मा अमर सिंह गुड्डू आदि प्रमुख लोग थे।