दिनेश पाण्डेय(ब्यूरो)
ओवरलोडिंग नहीं करेंगे ओवरलाडिंग करते पकड़े जाने पर नियमानुासर होगी कार्यवाही।
सोनभद्र। शक्तिनगर जनपद सोनभद्र में स्थित एनटीपीसी के विभिन्न पावर ऊर्जा संयंत्रों एवं नॉर्दर्न कोल फील्ड लिमिटेड की चार खदानों से राखड़ एवं कोयले की ढुलान के संबंध में सामान्य जन को होने वाली कठिनाइयों के दृष्टिगत विगत दिवस सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि उक्त कार्य हेतु ट्रांसपोर्टर 7 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों का प्रयोग नहीं करेंगे। 18 नवंबर 2024 को ट्रांसपोर्टरगण द्वारा जिलाधिकारी, महोदय को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि उक्त के परिपेक्ष में उन्हें आर्थिक कठिनाई हो रही है, तथा परिवहन भी प्रभावित हो रहा है, इस संबंध में एआरटीओ प्रवर्तन से आख्या प्राप्त की गई, आख्या प्राप्त होने के पश्चात सम्यक विचारोपरांत 7 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों से राखड़ एवं कोयले की ढुलाई के संबंध में शिथिलता प्रदान करते हुए ट्रांसपोर्टरगण से अपेक्षा की गई कि वह अपने वाहन का फिटनेस प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से वाहन के साथ रखेंगे तथा ओवरलोडिंग नहीं करेंगे, ओवरलोडिंग की स्थिति पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, जिससे दुर्घटनाओं को कम किया जा सके और आमजन को कोयले की राख से होने वाली कठिनाई से राहत प्रदान की जा सके, आगामी बैठक में ट्रांसपोर्टर गण को भी राख एवं कोयले के परिवहन में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के समाधान के लिए आमंत्रित किया जाएगा।