मीरगंज: राजेंद्र प्रसाद पीजी कालेज में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू

0

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज मीरगंज में आज से तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पूर्वक हो गया । वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० शिव कुमार सिंह ने भारत के महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी की चित्र पर माल्यार्पण कर किया। प्रतियोगिता शुभारम्भ से पूर्व महाविद्यालय की चैम्पियन रही एथलीट छात्रा कु० पलक के द्वारा समस्त खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना की शपथ दिलाई गई।

पहले दिन संपन्न हुई प्रतियोगिताओं में 100 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में अजय कुमार, अयान अली और मो० आजम ने और महिला वर्ग में कु० पलक, मंजू वर्मा और सोनम ने क्रमशः प्रथम द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया । गोला फेंक पुरुष वर्ग में अजहरुद्दीन, गौरव कश्यप और मो० सादिक ने और महिला वर्ग में कु० राधा, जीनत और पूजा ने क्रमशः प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान हांसिल किया। इसी तरह से चक्का फेंक प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में मो० सादिक, सोनू और अजहरुद्दीन खान ने और महिला वर्ग में कु० राधा, पूजा और सावित्री ने क्रमशः प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 5000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में कपिल, अवधेश और मो० यासीन ने और महिला वर्ग में कु० खुशी सिंह, डौली और गायत्री ने क्रमशः प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वुधवार को प्रतियोगिताएं अपराहन 01 बजे से संपन्न होंगी। प्रतियोगिता का समापन आगामी 21 नवंबर को होगा। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में डा० रेखा बंसल, डा० पारुल जैन, चीफ प्राक्टर केपी सिंह, श्री सुरेश कुमार सिंह, एनण्सीण् शर्मा, डॉ० सचिन गिरी, डा० मनोज शर्मा, बी के प्रधान, श्री शिव प्रताप सिंह, डा० आतिफ खान, डा० संदीप तिवारी, प्रवीन सिंह, डा० मो० फाइज, डा० आलोक त्रिपाठी, कुंवर पाल, रोहिताश, वीरेन्द्र शर्मा व देवेन्द्र शर्मा का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रत्नाकर दुबे द्वारा किया गयां ।