मोहम्मदी खीरी: संयुक्त टीम द्वारा किया गया औचक निरीक्षण
विधान केसरी समाचार
मोहम्मदी खीरी। मोहम्मदी खीरी में झासी मे हुऐ अस्पताल की घटना को देखते हुऐ,उपजिलाधिकारी मोहम्मदी डा0 अवनीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह, विझुत विभाग व अग्नि शमन के अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से मोहम्मदी,पसगवां, बरबर,ऊचैलिया व जेवीगज के सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया,औचक निरीक्षण मे अनेको कमियां उजागर हुई,मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग अग्निशमन यंत्र लगे पाए गए लेकिन उस पर कोई वैद्यता तिथि का उल्लेख नहीं था वही फायर अलार्म संचालित नहीं है, वही पसगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे विद्युत अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया जो समुचित रूप से उपलब्ध नहीं है ,जिसको लगवाने के लिए निर्देश किया गया ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जेवीगज ऊचैलिया व बरबर मे अग्नि शमन सिलेंडर और फायर अलार्म उपलब्ध नहीं मिला, जिस पर संयुक्त टीम द्वारा सभी अधीक्षको को निर्देशित किया गया, तत्काल प्रभाव से फायर अलार्म सुरक्षा मानकों को संचालित करना सुनिश्चित करें ,वहीं संयुक्त टीम द्वारा सरकारी अस्पतालों के निरीक्षण से प्राइवेट अस्पताल वालों की धड़कन में बढी हुई है,इस टीम में उप जिलाधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार पुलिस उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह अधिशासी अभियंता मुकेश वर्मा सहित अग्निशमन दल के अधिकारी मौजूद रहे।