उन्नाव: मिशन शक्ति व यातायात जागरूकता की कार्यशाला का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। यातायात जागरूकता माह नवम्बर के तहत दीपक भूकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में मिशन शक्ति व यातायात जागरूकता की कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी नगर,यातायात, मिशन शक्ति प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर प्रमोद मिश्रा, उ0नि0टी0पी0 तिलक सिंह, उ0नि0टी0पी0 अनिल कुमार, हे0का0 महेश प्रसाद पाण्डेय व डा आशीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे । कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस अधीक्षक ने दीप प्रज्जवलित करके की ।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी छात्र-छात्राओं से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई,साथ ही करियर से संबन्धित टिप्स भी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये । जागरूकता के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगरध्यातायात व प्रभारी मिशन शक्ति द्वारा नारी सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया गया व शासन द्वारा प्रदत्त हेल्पलाइन नं0 की जानकारी दी गई । उ0नि0टी0पी0 तिलक सिंह द्वारा सभी छात्र-छात्रोओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट लगाना चाहिये , शराब पीकर कभी भी वाहन न चलाये, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करे । अंत मे कालेज प्राचार्य जी व प्रबन्धक महोदय ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया । यातायात माह के तहत गाँधीनगर तिराहा पर उ0नि0टी0पी0 अवध नारायण सिंह द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया पर तीन सवारीध्बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाये जाने वाले वाहनों एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किया गया । आज की प्रवर्तन कार्यवाही मे कुल 150 ई-चालान यातायात पुलिस द्वारा किये गये।