ब्रिटेन में ठंड ने दिखाया प्रचंड रूप! सड़कों पर जमा हुई बर्फ, ट्रेन कैंसिल

0

 

ब्रिटेन में एक बार फिर से मौसम के हालात बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी और बर्फीली सतह की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने उत्तरी इंग्लैंड, उत्तरी आयरलैंड और उत्तरी स्कॉटलैंड में येलो वार्निंग जारी की है. अनुमान है कि कुछ क्षेत्रों में बर्फ की मोटाई 20 सेमी तक पहुंच सकती है. इस चेतावनी के बाद से ही लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

मंगलवार ( 19 नवंबर 2024 ) को गाड़ियों की आवाजाही में काफी मुश्किलें आ रही हैं, वहीं कई रेल सेवाएं भी रद्द कर दी गई हैं. नेशनल हाईवे ने उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम के कुछ इलाकों में 10 से 15 सेमी तक बर्फ गिरने की चेतावनी दी है. बर्फबारी के चलते कई हाईवे बंद कर दिए गए हैं जिससे यातायात में दिक्कतें हो रही हैं.

देश भर में मौसम की इस खराब स्थिति के चलते 200 से अधिक स्कूलों को बंद कर दिया गया है. वेल्स में 141, वेस्ट मिडलैंड्स में 50, स्कॉटलैंड में 11 और डर्बीशायर में 19 स्कूल बंद कर दिए गए हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है. दक्षिणी वेल्स में भी बर्फबारी और बर्फीली सतह की चेतावनी जारी की गई है. यह चेतावनी मंगलवार रात 11:59 बजे तक लागू रहेगी.

स्कॉटलैंड में ठंड ने इस बार 1998 के बाद की सबसे सर्द शुरुआती सर्दी का रिकॉर्ड बना दिया है. रातभर बर्फ और ठंड ने देश के कई हिस्सों को सफेद चादर में ढक दिया है, जिससे लोगों को बेहद ठंड का सामना करना पड़ रहा है. एबरडीनशायर में बर्फीले हालात के कारण एक स्टेजकोच बस सड़क पर फिसल कर पलट गई. बस में केवल एक यात्री सवार था, जिसे किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई है.