दिल्ली विधानसभा चुनाव: कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा- अरविंद केजरीवाल
देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वहीं, अब केंद्रशासित प्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली में भी चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा समेत विभिन्न दल अभी से ही अपनी-अपनी तैयारियों में लग गए हैं। इन सब के बीच अब आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने खुलासा किया है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में किन लोगों को टिकट देने का मन बना रही है।
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा है कि आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों को उनके काम, जीत की संभावना और जनता की राय के आधार पर टिकट दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं किसी रिश्तेदार, परिचित या मित्र को टिकट नहीं दूंगा। कोई भाई-भतीजावाद नहीं होगा। मैं उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके काम, जीतने की संभावना और जनता की राय के आधार पर करूंगा।
अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। यहां केजरीवाल ने दावा किया है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी चुनाव जरूर जीतेगी। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी ने सत्य के मार्ग का अनुसरण किया है और पार्टी को ईश्वर और जनता का आशीर्वाद प्राप्त है।
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से कहा कि इस बात को ध्यान में रखा जाए कि केजरीवाल हर सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को धर्म युद्ध करार दिया है। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा हर कीमत पर ये चुनाव जीतना चाहती है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आयोजन फरवरी 2025 में संभावित है।