जायसः ईमानदारी का मिशाल बने एसएचओ राकेश सिंह
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। मोहनगंज कोतवाली मे तैनात कोतवली प्रभारी राकेश सिंह पुलिस विभाग व जनता के बीच अपनी एक अलग पहचान छवि बना रखे है। वैसे तो पुलिस विभाग के नाम से ही आमजन खौफ में आ जाता है । किंतु हम बात कर रहे हैं एक ऐसे कोतवाल की जो आमजन की सुनता है तथा आमजन में अपनी एक अलग पैठ रखता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं सर्वसुलभ मोहनगंज कोतवाली प्रभारी श्री राकेश सिंह की। इन्होंने दो वर्ष पूर्व 16/4/2022 को अमेठी जनपद के बहुचर्चित कस्बा जायस कोतवाली प्रभारी के रूप मे अपनी दस्तक दी थी। और 10/2/2023 तक जायस कोतवाली मे बेहतर तरीके से कार्यभार सम्भाला था। आईये बातते है कि राकेश सिह जी कौन है और क्या है। राकेश सिह एक शांन्तिप्रिय न्यायप्रिय साफ सुथरी छवि वाले ईमानदार विभागीय चहेते जनता के हितैसी अपराधियों के लिये काल वर्तमान मे अमेठी जनपद के मोहनगंज कोतवाली प्रभारी है। पावन पवित्र नगरी प्रायगराज से विलॉग करने वाले बहुत ही साफ सुथरे न्यायप्रिय ईमानदार पुलिस एसएचओ अधिकारी है। इससे पहले पडोसी जिला रायबरेली के सदर व लालगंज,बछरावा,आदि कई थानो का कार्यभार सम्भाल कर अपने विभाग का नाम भी रोशन कर चुके है। देखा जाये तो रायबरेली एसओजी प्रभारी के रूप मे भी बेहतर सेवा दे चुके है। पुलिस महकमा मे भी एक साफ सुथरी छवि बना रखे है।
उच्चाधिकारी के आदेश का पालन करना, पीडित को न्याय दिलाना,सच्चाई के तह तक जाना,बेखौफ निडर होकर खाकी का फर्ज निभाना, राकेश सिंह की पहली प्रथमिक्ता मानी जाती है। सूत्रो की मुताबिक 1998 बैच के राकेश सिह एसएचओ पुलिस अधिकारी है। रायबरेली से राकेश सिह का ट्रान्सफर 2022 मे पडोसी जिला अमेठी के जायस कोतवली को हुआ जायस मे राकेश सिह अपना लम्बा कार्यकाल बडे ही शान्ति पूर्वक ढंग से सम्भालते हुये अपराधियों को सजा व पीडित को न्याय दिलाने का कार्य किया था देखा जाये तो बडी बडी रैलियां दोनो समुदाय के पर्व को बडे शान्ति पूर्वक ढंग से निपटाया था विवादित चीजो का आपस मे सुलह समझौता कराकर दोनो पक्षों के चहेते बन कर जायस कोतवाल बने रहते थे। खाकी खादी और जनता के बीच लगभग डेढ साल जनता के हर समस्यो को सुलझाते हुये जनता के करीबी राकेश सिह बने रहे । सूत्रो की माने तो इनके कार्यकाल मे गरीब पीडित जायस थाने आ जाये तो न्याय से लेकर खाने पीने पहनने तक की व्यवस्था अपने पैसों से स्वंम करते थे जायस कोतवली मे लम्बा समय देने के बाद राकेश सिह का ट्रान्सफर जगदीशपुर जैसे बडे थाने को हुयी। वहा लगभग एक साल थाना प्रभारी का फर्ज बडे ही बाखूबी से निभाया उसके उपरांत उच्चधिकारियो ने तीन माह पूर्व मोहनगंज जैसी बडी कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप दी जहा पर निडर बेखौफ ईमानदार विवेकशील न्यायप्रिय खाकी की फर्ज निभाते हुये पीडित को न्याय व अपराध पर अकुश लगाते हुये। ईमानदारी का मिशाल पैदा करने वाले राकेश सिह क्षेत्र के जनता के जुबा पर रहने लगे । न्यायप्रिय ईमानदारी का मिशाल छोटे बडे को एक जैसा सम्मान देने वाले मोहनगंज कोतवाल राकेश सिह अमेठी जिले मे एकलौते कोतवाल के रूप मे देखे जा रहे है इनकी अच्छाईयों को लेकर क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।