गौरीगंज: सीएम की चौखट तक पहुंचा डीएपी खाद का मामला

0

विधान केसरी समाचार

गौरीगंज/अमेठी। जिले में डीएपी खाद की किल्लत का मामला मुख्यमंत्री के दरबार तक पहुंच चुका है। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य विजय विक्रम सिंह के बाद गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें किसानों की समस्या से अवगत कराया और उसके निदान की मांग की। जिले में किसान इस समय गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खोज रहे हैं। उर्वरक केंद्रों के बाहर किसानों की लंबी लाइन नजर आ रही है। जिम्मेदार जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद होने का दावा कर रहे हैं। इसके बाद भी किसानों को उनकी जरूरत के अनुरूप खाद नहीं मिल पा रही है। गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह ने भी अब इस मामले को मुख्यमंत्री के सामने उठाया है। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से विधायक ने कहा है कि रबी फसल की बुवाई का समय चल रहा है। जनपद अमेठी में किसानों को डीएपी उर्वरक मिलने में बहुत कठिनाई हो रही है। जिससे किसानों को रबी की फसल बोने में समस्या आ रही है। ऐसे में विधायक ने किसान हित में जनपद अमेठी में बुवाई के लिए डीएपी उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री से अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है।