रुद्रपुर: जल जीवन मिशन कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-डीएम उदयराज सिंह

0

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। किच्छा जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम सैजना में 283.07 लाख की लागत से निर्मित सैजना ग्राम समूह पेयजल योजना का निरीक्षण किया उन्होंने पम्प हाऊस का निरीक्षण करते हुए पाईप लाईन लीकेज होने पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने लीकेज को तत्काल ठीक करने के निर्देश अधिसाशी अभियंता पेयजल निगम को दिए।
उन्होंने कहा कि जल कर वसूली हेतु खाता खुलवाए और कलेक्शन भी करें जिससे कि जल आपूर्ति बेहतर तरिके से हो सके उन्होंने अधिसाशी अभियंता पेयजल निगम को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्रीय पेयजल विभाग के सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाईल नम्बरों की सूची सूचना पट पर अंकित करें ताकि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की पेयजल की समस्या होने पर सम्बंधित अधिकारी से सम्पर्क कर सकें उन्होंने अधिसाशी अभियंता को निर्देश दिए कि पम्प हाऊस में पम्प ऑपरेटर के लिए शौचालय आदि बनवाना सुनिश्चित करें इस दौरान जिलाधिकारी श्री सिंह ने ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिसाशी अभियंता सुनील जोशी, सहायक अभियंता सुधीर कुमार, कनिष्ठ अभियंता अमित नौटियाल सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।।