गोला गोकर्णनाथ खीरीः बांकेगंज में होटल में अनियंत्रित होकर घुसा ट्रक, दो घायल

0

विधान केसरी समाचार

गोला गोकर्णनाथ खीरी। बांकेगंज ब्लॉक के निकट स्थित होटल में मंगलवार शाम करीब पौने 9 बजे एक ट्रक घुस गया। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत बांकेगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना के समय होटल में दो बच्चे सहित कुल चार लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घायल युवकों की पहचान अमन गुप्ता और होटल मालिक रजनीश के रूप में हुई है। वहीं, ट्रक के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।घटना उस समय हुई जब गोला रोड से एक ट्रक गोला की ओर आ रहा था। अचानक जोर की आवाज सुनाई दी और लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ट्रक हाईटेंशन बिजली के पोल को तोड़ते हुए होटल में घुस गया। इस दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत ड्राइवर को पकड़ लिया और घायल व्यक्तियों को ढूंढकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया।ट्रक के नीचे से दुलारेपुर निवासी होटल मालिक रजनीश और अमन के कराहने की आवाजें सुनाई दीं।

दोनों घायल हुए व्यक्तियों को नजदीकी सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इस हादसे में दो बच्चे, कलुआ और मोदी, बाल-बाल बच गए। होटल मालिक रजनीश ने बताया कि उनका होटल चिकन और बिरियानी का है और वह अचानक हुए हादसे को समझ नहीं पाए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर विकास खंड कार्यालय की दीवार नहीं होती, तो ट्रक सीधे होटल के अंदर घुस जाता।पुलिस द्वारा की गई जांच में यह पता चला कि ट्रक के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, हालांकि मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार शराब के सेवन की पुष्टि 4 घंटे पहले की गई थी।ट्रक पटियाला का है, जिसे यशवीर सिंह चला रहा था। हादसे के समय ड्राइवर के साथ एक और व्यक्ति था, जो बांकेगंज का ही निवासी था, लेकिन वह हादसे से पहले उतर चुका था। ट्रक ड्राइवर यशवीर सिंह ने बताया कि ट्रक का नीचे का गुल्ला टूट गया था, जिसके कारण स्टेयरिंग फेल हो गई। उसने ट्रक को संभालने की कोशिश की और ब्रेक भी लगाया, लेकिन ट्रक में गेहूं का बीज था, जिससे ट्रक रुक नहीं पाया। वह गेहूं के बीज को गोयल इंडस्ट्रीज के यहां लेकर जा रहा था।

चैकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि यदि पीड़ित मुकदमा लिखवाना चाहेंगे, तो वह लिखवाया जाएगा। इसके अलावा, विद्युत विभाग को हुए नुकसान के मामले में भी उचित कार्रवाई की जाएगी।