लखीमपुर-खीरी: एक भैंस के चक्कर में 3 शातिर चोर गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
पढ़ुआ खीरी। लखीमपुर खीरी पुलिस ने भैंस चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके कब्जे से चोरी की गई भैंस, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
यह कार्रवाई पढुआ थाना क्षेत्र में हुई
पढुआ थाना पुलिस ने जम्हौरा मोड़ के पास से इन अपराधियों को धर दबोचा। थाना अध्यक्ष निराला तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान संत राम (निवासी सिकंदराबाद, थाना नीमगांव), अंकित गुप्ता (निवासी बरखेरिया, थाना पसगवां), और भास्कर (निवासी सासिया कॉलोनी देवकली, थाना फरधान) के रूप में हुई है। इन तीनों पर पहले से क्रमशः 8, 6 और 4 मुकदमे दर्ज हैं।
लंबे आपराधिक इतिहास वाले हैं अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों का जनपद के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमों का रिकॉर्ड है। पुलिस के मुताबिक, ये अपराधी पहले भी चोरी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य वारदातों की जांच कर रही है।