प्रतापगढः 27 नवम्बर को पट्टी के वारडीह जायेंगे लोकपाल समाज शेखर

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रतापगढ़। जनपद में लोकपाल मनरेगा आगामी 27 नवम्बर को पट्टी ब्लाक स्थित वारडीह ग्राम जायेंगे। लोकपाल समाज शेखर विराट धाम के मुख्य पुजारी के द्वारा धाम के विकास व संरक्षण हेतु किये गए आवेदन के क्रम में ब्लाक व ग्राम स्तरीय अधिकारियों व मनरेगा कर्मियों के साथ स्थलीय भ्रमण व निरीक्षण करेंगे।

लोकपाल समाज शेखर ने खंड विकास अधिकारी पट्टी व धाम के पुजारी वी एस पाठक से संवाद स्थापित कर 27 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से भ्रमण कार्यक्रम को तय किया । क्षेत्र भ्रमण के बाद लोकपाल विकास खंड मुख्यालय जायेंगे। ब्लाक स्थित मनरेगा सेल में ए पी ओ के साथ मनरेगा समस्याओ के निस्तारण की समीक्षा भी करेंगे। लोकपाल ने पत्र जारी कर बी डी ओ पट्टी से अपेक्षा की है भ्रमण के दौरान आवश्यक सुव्यवस्था व मनरेगा कर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय। ज्ञातव्य हो की उक्त स्थल प्राचीन इतिहास व भूगोल में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। जिसका प्राचीन पुरातात्विक महत्व भी है।