दिनेश पाण्डेय ब्यूरो सोनभद्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी पर हुआ था महिला का 24-07-2020 को नसबंदी।
सोनभद्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में परिवार नियोजन कराने के बाद महिला ने बच्ची को दिया जन्म आखिर कैसे महिला का पति अजय कुमार ग्राम नधिरा थाना बभनी का रहने वाला है अपने पत्नी का नसबंदी कराया था जो डॉ गिरधारी लाल के द्वारा किया गया था लेकिन 06-12-2023 को पीड़िता की पत्नी चौथी बच्चे की बनी माँ पीड़ित ने बताया कि हमारे तीन बच्चे पहले से हैं और उसके बाद चौथी बच्ची हो गई कैसे हम जीवन यापन करेंगे।इसकी शिकायत आज शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र देकर उचित कार्यवाही करने के लिए अनुरोध किया है। तीन साल पहले 2020 को नसबंदी करवाई थी. आरोप है कि बावजूद इसके महिला प्रेग्नेंट हो गई. 9 महीने बाद जब उसने बच्चे को जन्म दिया पीड़ित परिवार अब मुआवजे की मांग कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे की मांग की है। जिला मुख्यालय से करीब 150 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी की नधिरा ग्राम पंचायत की रहने वाली थी महिला।
16 वर्ष का पहला लड़का,8 वर्ष का दूसरा लड़का,6 वर्ष का तीसरा लड़का,9 महीने का चौथी लड़की हुई हैं। अब देखना है कि इस मामले में क्या कार्यवाही होती।