जायस: 71वां अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन
विधान केसरी समाचार
जायस/अमेठी। सहकार भारती जिला के कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि कैलाश नाथ निषाद प्रदेश मंत्री सहकार भारती उत्तर प्रदेश ने किया इस गोष्ठी में भारत माता एवं संस्थापक लक्ष्मण राव इमानदारी की प्रतिमा पर पुष्पअर्पित कर दीपप्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। साधन सहकारी समिति सैम्बसी सन्तोष तिवारी अमेठी द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ सहकारिता के महत्व के बारे में आज की आवश्यकता को देखते हुये विस्तृत चर्चा हुई है। जिला अध्यक्ष राजू कश्यप जिला महामंत्री रमेश चंद्र गौड़,जिला संगठन प्रमुख दिनेश सिंह द्वारा कैलाश नाथ निषाद, आगंतुक सहकार बंधुओ को माला पहनकर स्वागत किया गया प्रदेश मंत्री कैलाश निषाद ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र बहुत बड़ा है जिसमें समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर के कृषि कार्य करने वाले एवं कुटीर उद्योग, किसानो की आमदनी दूनी करने के लिए भारत सरकार द्वारा दस हजार एफपीओ योजना के अंतर्गत सहकार भारती के माध्यम से 40 एफपीओ बनवाए गए है। जिसमें लगभग तीस हजार किसानों को जोड़कर के उनकी आर्थिक स्थिति एवं आमदनी बढ़ाने का काम सहकार भारती के माध्यम से किया जा रहा है। एवं जिनकी मत्स्य पलकों की मत्स्य जीवी सहकारी समितियां जो आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी उनको भारत सरकार मत्स्य मंत्रालय द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से 57 मत्स्य जीवी सहकारी समितियां को आर्थिक लाभ दिलाने का भी कार्य सहकार भारती के द्वारा ही किया जा रहा है। और सहकार भारती का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 6,7,8 दिसंबर को अमृतसर पंजाब में किया जा रहा है। जिसमें पूरे देश से सहकार भारती को कार्यकर्ता भाग लेंगे सहकारिता क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले लोगों को जोड़ करके उनके आर्थिक उत्थान के लिए सहकार भारती लगातार कार्य कर रही है। कार्यक्रम के दौरान कृष्ण कुमार शुक्ला ,राजेंद्र सिंह विनोद कुमार पत्रकार, राजेश कुमार ,राज कमल गौड़ तिलक राम , कर्मराज पांडे, राणा प्रताप सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं साथी गण मौजूद रहे।