संग्रामपुर: आयुष्मान आरोग्य मेले का आयोजन
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। महीने के चैथे शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में डाक्टर संतोष सिंह की देखरेख में मेले का आयोजन किया गया।मेले में 110 मरीज पंजीकृत हुए 25 मरीजों की जांच की गई 4 मरीजों को आयुष्मान कार्ड दिया।मेले मे आई गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज आयुष्मान आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।इस मेले में 110 मरीजों का पंजीकरण किया गया 25 मरीजों का लैब के तहत जांच की गई 4 मरीजों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा।सभी मरीजों का दवा दी गई।साथ में कुछ बच्चों का टीकाकरण भी किया गया।इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट बृजेन्द्र यादव,एल ए मुकेश कुमार, शाहरुख खान, वीरेंद्र वर्मा, मुकेश कुशवाहा, वार्ड ब्वाय संजय पाठक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे