Sonebhadra: समाज कल्याण मंत्री के गढ़ में सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़े का मामला आया प्रकाश में फिर बना चर्चा का विषय।

0

ब्यूरो सोनभद्र।

विवाह के मंडप में तीन जोड़ों की दोबारा कराई दी गई शादी।

मामले ने पकड़ा तुल तो सच्चाई आई सामने।

शादी के मंडप में फर्जी तरीके से बैठे दो दंपति के पहले से हैं दो बच्चे।

सत्यापन अधिकारी की लापरवाही ने सरकार की पारदर्शिता पर लगाए दाग।

सोनांचल में 1100 जोड़ों की शादी कराने का है लक्ष्य।

जिले भर में 443 जोड़ों का तहसील स्तर पर कराया गया विवाह।

समाज कल्याण राज्य मंत्री के गृह क्षेत्र में हुआ फर्जीवाड़ा।

ओबरा विधायक समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ की पत्नी हैं ब्लॉक प्रमुख।

उनके गृह क्षेत्र में हुई गड़बड़ी से राजनीतिक हलके में मची खलबली।

खास बात चीत में राज्य मंत्री ने फर्जीवाड़े से किया था इनकार।

सोनभद्र जनपद के चोपन ब्लॉक क्षेत्र का है मामला।