लखनऊ: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
विधान केसरी समाचार
लखनऊ! राजधानी लखनऊ में एक युवती की चाची के भतीजे ने युवती के संग शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाया गया था। बाद में युवती ने जब युवक से शादी करने की बात कही तो युवक द्वारा साफ इनकार कर दिया गया था। जिसपर पीड़िता ने अभियुक्त सलमान पुत्र मोहम्मद इरफान निवासी मुतक्कीपुर IIM रोड थाना मड़ियांव 24 वर्षीय के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए थाना इंदिरा नगर में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस संबंध में थाना इंदिरा नगर के प्रभारी निरीक्षक द्वारा स्वयं विवेचना करते हुए अभियुक्त सलमान पुत्र मोहम्मद इरफान को थाना मड़ियांव क्षेत्र के कट एंड कलर्स सलून IIM रोड MB प्लाजा से गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी में थाना इंदिरानगर प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एसआई ऋषभ शुक्ला व एसआई दुर्गेश पांडे शामिल थे।