बलियाः बदमाशों ने मोबाइल दुकानदार से छीन लिया 16 हजार रुपये

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के सीयर पुलिस चैकी अंतर्गत मोबाइल दुकानदार से लगभग 16 हजार रुपये छिनैती का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। लगभग 2 माह के अन्दर यह चैथी घटना घटित हुई है। आये दिन हो रहे छिनैती की घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है। जानकारी के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र में लूट की घटनाएं बढ़ गई है। कुशहाभाड़ निवासी लखन कुमार राजभर पुत्र सरभू राजभर स्थानीय नगर में रेलवे चैराहा के समीप मोबाइल रिपेयरिंग का की दुकान चलाता है। लखन ने बताया कि रविवार की रात साढ़े 9 बजे वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। इसी बीच एक बाइक सवार युवक भी उसके पीछे लग गया।

परन्तु लखन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तथा वह अपने गंतव्य को चलता रहा। जब वह डीएवी इंटर कॉलेज से सटे रेलवे द्वारा बनाए गए सड़क से गुजर रहा था तभी पीछे चल रहा बाइक सवार उसे ओवरटेक कर रोक लिया। इस दौरान लखन की बाइक भी गिर पड़ी। बाइक सवार लुटेरा उससे मोबाइल मांगने लगा। तभी पीछे से एक बाइक से तीन युवक डंडा लेकर वहां पहुंच गए। अपने को घिरते देख लखन ने चुपके से अपनी मोबाइल दूर फेक दिया। मोबाइल न पाकर लुटेरों ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। तथा जेब में रखा लगभग 16 हजार रुपए छीन लिया। इसी दौरान एक बाइक सवार बीबीपुर गांव की तरफ से आता नजर आया। बाइक सवार को उधर आता देख लुटेरे वहां से फरार हो गए। पुलिस इस मामले के पर्दाफाश के लिए सीसीटीवी कैमरे चेक करने की बात कह रही है।